Trending News

सिलोरा में जल्द मिलेगा लोड एक्सटेंशन, खोड़ा गणेश रोड पर नए 132 केवी जीएसएस को मिली मंजूरी

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

मदनगंज-किशनगढ़। सिलोरा औद्योगिक क्षेत्र में लंबित लोड एक्सटेंशन व नई औद्योगिक इकाइयों के कनेक्शन अब जल्द जारी किए जाएंगे। ओवरलोड 132 केवी जीएसएस की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यह कार्रवाई की जाएगी।

राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय पर हुई समीक्षा बैठक में यह आश्वासन दिया गया। बैठक में लघु उद्योग भारती सिलोरा इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपुरोहित और भाजपा नेता महेंद्र पाटनी ने ज्ञापन सौंपते हुए किशनगढ़ के औद्योगिक और आवासीय विस्तार की समस्याएं रखीं। उन्होंने खोड़ा गणेश रोड पर वर्षों से लंबित 132 केवी जीएसएस की स्थापना की आवश्यकता जताई।


पाटनी ने बताया कि सिलोरा के 132 केवी जीएसएस पर पहले से हाउसिंग बोर्ड, किशनगढ़ शहर और ढाणी पुरोहितान जैसे क्षेत्रों का भार है। ऐसे में ओवरलोड का हवाला देकर नई इकाइयों को कनेक्शन व लोड एक्सटेंशन नहीं दिए जा रहे, जिससे उद्यमियों में भारी रोष है।

समाधान स्वरूप सुझाव दिया गया कि जब तक खोड़ा गणेश रोड पर नया जीएसएस स्थापित नहीं हो जाता, तब तक सिलोरा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों को रूपनगढ़ रोड स्थित 132 केवी या सरदार सिंह ढाणी रोड के 220 केवी जीएसएस से जोड़ा जाए।

 


ऊर्जा मंत्री नागर ने लटके मामलों पर नाराजगी जताते हुए डिस्कॉम अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, नए जीएसएस की स्वीकृति हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में कृषि भूमि पर बनी आवासीय कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन रोके जाने पर भी नाराजगी जताई गई। नागर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नियमानुसार सभी को कनेक्शन दिए जाएं।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, जीतमल प्रजापत, उपमहापौर नीरज जैन, डिस्कॉम एमडी के. पी. वर्मा सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News