Trending News

आषाढ़ी वारी से लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत, टैंकर चालक फरार

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

रविवार सुबह पुणे जिले के भिगवण के पास पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह मामला हिट एंड रन का है। बताया जा रहा है कि दंपति आषाढ़ी एकादशी की वारी में शामिल होकर पंढरपुर से लौट रहे थे।

हादसा उस वक्त हुआ जब मल्हारी पवार (57) और पंखाबाई पवार (50), जो अहिल्यानगर जिले के रहने वाले थे, अपनी बाइक से हाईवे पर जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में मल्हारी पवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंखाबाई पवार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, टैंकर चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।

भिगवण पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक विनोद महांगडे ने बताया कि इस घटना में अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर व्हीकल अधिनियम की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि टैंकर और उसके चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल आगे की जांच जारी है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News