किन्नर महासम्मेलन में देशभर से आए अतिथियों का पारंपरिक स्वागत ब्राह्मण महासभा व जय परशुराम सेना ने किया अभिनंदन, चूंदड़ी ओढ़ाकर लिया आशीर्वाद
किशनगढ़। अग्रसेन विहार में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में राजस्थान ब्राह्मण महासभा किशनगढ़ अध्यक्ष मनीष कौशिक एवं जय परशुराम सेना संयोजक रूपेश शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में देशभर से आए अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत व अभिनंदन किया गया। रानी बाई व उनके साथ आए किन्नर समाज के प्रतिनिधियों को चूंदड़ी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न ब्राह्मण समाजों के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें खांडल विप्र समाज अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, शाकद्वीपीय विप्र समाज अध्यक्ष राजेंद्र हटीला, ओदीच्य विप्र समाज से कपिल शर्मा (पत्रकार), गुजर गौड़ समाज अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, दाधीच विप्र समाज अध्यक्ष शशि प्रकाश रतावा, सनाढ्य विप्र समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पुष्करणा विप्र समाज अध्यक्ष गिरधर पुरोहित, पालीवाल विप्र समाज अध्यक्ष डॉ. अनिल पालीवाल, पारिक विप्र समाज अध्यक्ष गोपाललाल पारिक, पंच गौड़ समाज अध्यक्ष मदनलाल शर्मा मौजूद रहे।
जय परशुराम सेना के सह-संयोजक ऋषि शर्मा, महिला अध्यक्ष लीला पंचारिया, खांडल महिला अध्यक्ष विष्णु देवी सुंदरिया, ब्राह्मण महासभा उपाध्यक्ष रामचंद्र गौड़, युवा संघ अध्यक्ष धनराज शर्मा एडवोकेट, शंभू शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक विप्रजन भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा