अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में 10 दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
किशनगढ़। अग्रसेन विहार में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के अंतर्गत 12 जून 2025 को माँ भारती रक्षा मंच के तत्वावधान में 10 दिवसीय नि:शुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर में डॉ विनय सिंह चौहान, डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ उमंग कंवर, डॉ संदीप टाक, डॉ गोपाल सिंह, डॉ पुखराज, डॉ सविता कश्यप और उमा काबरा सेवाएं देंगे।

शिविर का उद्घाटन मंच के संस्थापक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनगरा, श्याममनोहर पाठक, राजेश नवहाल, अध्यक्ष डॉ विनय सिंह चौहान, सचिव पवन जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद झंवर एवं किन्नर समाज की प्रमुख गुरु रानी बाई और उनकी टीम ने फीता काटकर किया।माँ भारती रक्षा मंच द्वारा भारतभर से पधारे किन्नर समाज के प्रमुखजनों का पारंपरिक तरीके से उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।


इस अवसर पर किन्नर समाज की अध्यक्ष रानी बाई ने मंच के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच के प्रहलाद कुमावत, चंद्रशेखर शर्मा, गोवर्धन सिंह, हरकचंद कुमावत, डॉ प्रवीण गुप्ता, कपिल चोटिया, अशोक शर्मा, सुनील दाधीच, महेंद्र सिंह, धीरज सैनी, चंद्रशेखर कुमावत, दीपक गोयल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।महिला मंडल की ओर से शिमला कुमावत, ममता कंवर, सुनीता सोनगरा, रेखा जोशी सहित अन्य मातृशक्ति की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा