तमिलनाडु चुनाव 2026: विजय बने टीवीके के सीएम चेहरा, डीएमके और भाजपा से गठबंधन से किया इनकार
नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने जोसेफ विजय चंद्रशेखर 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। पार्टी ने शुक्रवार को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में विशेष प्रस्ताव पारित कर विजय को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया।
विजय, जिन्हें थलपति विजय के नाम से जाना जाता है, ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से डीएमके और भाजपा के साथ किसी तरह का गठबंधन करेगी। उन्होंने कहा कि टीवीके न तो डीएमके है और न एआईएडीएमके, जो राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा से हाथ मिला लें।
भाजपा पर हमला करते हुए विजय ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी सांप्रदायिक आधार पर लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है, लेकिन यह तमिलनाडु में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य सामाजिक न्याय, सद्भाव और भाईचारे की भूमि है, जहां पेरियार और अन्ना जैसे नेताओं के विचार गहराई से रचे-बसे हैं।
पार्टी महासचिव एन आनंद ने जानकारी दी कि विजय सितंबर से राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत करेंगे। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि टीवीके उन दलों का नेतृत्व करेगी जो डीएमके, एआईएडीएमके और भाजपा से अलग खेमे में हैं।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा