दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश से मिली राहत, उत्तर भारत में एक हफ्ते तक एक्टिव रहेगा मानसून
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन उमस ने अब भी परेशानी बढ़ा रखी है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार, 7 जुलाई को भी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे।
बारिश के कारण तापमान में मामूली गिरावट जरूर दर्ज की गई, लेकिन वातावरण में मौजूद नमी के कारण लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। उमस से बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बेहाल हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को अच्छी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में अगले एक हफ्ते तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा