Trending News

तेलंगाना के फार्मा प्लांट विस्फोट में मौत का आंकड़ा पहुंचा 42, आठ लोग अब भी लापता

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 30 जून को हुए विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत की पुष्टि डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए हुई। प्लांट में हुए विस्फोट के बाद आठ लोग अभी लापता हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "फोरेंसिक साइंस लैब में नमूने हैं। कल भी हड्डियां बरामद की गई थीं और आज शरीर के अन्य अंग मिले हैं।" पुलिस का कहना है कि इन सभी नमूनों का परिवार के सदस्यों के डीएनए से मिलान कराया जाएगा और मिलान होने पर लापता व्यक्तियों की संख्या में कमी आएगी।

रविवार तक अठारह लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जबकि 14 घायलों को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News