तेलंगाना के फार्मा प्लांट विस्फोट में मौत का आंकड़ा पहुंचा 42, आठ लोग अब भी लापता
हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 30 जून को हुए विस्फोट में झुलसे एक व्यक्ति ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत की पुष्टि डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए हुई। प्लांट में हुए विस्फोट के बाद आठ लोग अभी लापता हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "फोरेंसिक साइंस लैब में नमूने हैं। कल भी हड्डियां बरामद की गई थीं और आज शरीर के अन्य अंग मिले हैं।" पुलिस का कहना है कि इन सभी नमूनों का परिवार के सदस्यों के डीएनए से मिलान कराया जाएगा और मिलान होने पर लापता व्यक्तियों की संख्या में कमी आएगी।
रविवार तक अठारह लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जबकि 14 घायलों को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा