Trending News

दलित युवक को सरेआम पीटा, दाढ़ी-मूंछ मुंडवाकर अर्धनग्न घुमाया, एक आरोपी गिरफ्तार

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

पंजाब के लुधियाना जिले के सीदा गांव में जातिगत उत्पीड़न की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। महिला के साथ भागे एक युवक के दलित दोस्त हरजोत सिंह को गांव के कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा, उसकी दाढ़ी और मूंछें जबरन मुंडवा दीं, चेहरा काला किया और अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घुमाया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना मंगलवार को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही व्यापक आक्रोश फैल गया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित हरजोत सिंह पर महिला के भागने में मदद करने का संदेह था। हरजोत के दोस्त और महिला ने 19 जून को शादी कर ली थी, जिसके बाद से गांव में तनाव बना हुआ था।

मंगलवार को हरजोत एक सैलून में था, तभी कुछ लोग वहां घुस आए, उसे घसीटकर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जातिवादी गालियां दीं, उसके कपड़े फाड़ दिए और चेहरा काला कर सरेआम अपमानित किया। यह सब रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा भी किया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में गुरप्रीत उर्फ गोपा, सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा, संदीप उर्फ सैम, राजवीर और रमनदीप उर्फ काका की पहचान की गई है। सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

शनिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 127(2), 351, आईटी अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मेहरबान थाने के निरीक्षक परमदीप सिंह ने पुष्टि की कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह केवल शारीरिक हमले का मामला नहीं है बल्कि यह मानवीय गरिमा पर किया गया एक क्रूर हमला है। मामले की गहन जांच जारी है।

 
 
Ask ChatGPT
 

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News