Trending News

साइबर अपराध पर सांसदों की गहरी चिंता, सजा की कम दर पर उठाए सवाल

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

नई दिल्ली। देश में बढ़ते साइबर अपराध, खासकर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों पर सांसदों ने गुरुवार को गहरी चिंता जताई। कुछ विपक्षी सांसदों ने इन अपराधों में सजा की कम दर का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया।

गृह मामलों पर संसदीय स्थायी समिति ने "साइबर क्राइम - परिणाम, सुरक्षा और रोकथाम" विषय पर बुधवार और गुरुवार को लगभग पूरे दिन बैठकें कीं। इस दौरान सभी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की।

संसदीय समिति के समक्ष सीबीआई के निदेशक, एनआईए के महानिदेशक और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी पेश हुए और साइबर अपराध से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई।

 
 
Ask ChatGPT
 

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News