Trending News

खामेनेई बंकर से बाहर आए, मस्जिद में दी सार्वजनिक उपस्थिति

:: Omprakash Najwani :: 06-Jul-2025
:

नई दिल्ली। इजरायल-ईरान युद्ध के बाद लंबे समय तक सुरक्षित बंकर में छिपे रहने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई आखिरकार बाहर आ गए हैं। उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बात की जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने दी है।

सरकारी टेलीविजन पर जारी एक वीडियो में अली खामेनेई को लोगों का अभिवादन करते और मस्जिद में उत्साहवर्धन प्राप्त करते हुए देखा गया। यह कार्यक्रम इमाम हुसैन की शहादत की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया गया था, जो शिया मुसलमानों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है। वीडियो में अली खामेनेई काले कपड़ों में नजर आए, जबकि सामने खड़ी भीड़ "हमारी रगों में हमारे नेता के लिए खून है" के नारे लगा रही थी। सरकारी टीवी का कहना है कि यह क्लिप मध्य तेहरान की इमाम खुमैनी मस्जिद की है।

1989 से ईरान की सत्ता संभाल रहे अली खामेनेई को 13 जून को इजरायल के हवाई हमलों के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था। बीते सप्ताह एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो जारी किया गया था, जिसमें उन्हें संसद सदस्यों से मुलाकात करते हुए दिखाया गया था।

इजरायल और अमेरिका ने ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोकने के लिए उस पर कई हमले किए थे। इसके जवाब में ईरान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इजरायल का दावा है कि ईरान न्यूक्लियर टेस्टिंग के बेहद करीब पहुंच चुका था, जिससे उसके देश पर खतरा मंडरा रहा था और इसी वजह से उसने हमला किया।

ईरान की न्यायपालिका के अनुसार, इन हमलों में 900 से ज्यादा लोग मारे गए। वहीं, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ईरान के जवाबी हमलों में इजरायल के कम से कम 28 लोग मारे गए।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News