Trending News

तेजस्वी ने बीमा भारती को उतारकर वोट डायवर्ट किए, पप्पू यादव तेजस्वी की दया से जीते: संजय जायसवाल

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। संजय जायसवाल ने दावा किया कि पप्पू यादव तेजस्वी यादव की दया से पूर्णिया से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि पप्पू यादव हमेशा बूथों से बैलेट पेपर लूटकर विधायक बनते रहे हैं और इस बार भी उनकी जीत किसी साजिश का नतीजा है। संजय जायसवाल ने कहा कि अगर लालू यादव के कार्यकाल में मतदाता निरीक्षण में कोई घोटाला नहीं हुआ, तो अब घोटाले की आशंका क्यों जताई जा रही है?

भाजपा सांसद ने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव ने जानबूझकर पिछड़े समुदाय से बीमा भारती को मैदान में उतारा ताकि वोटों का ध्रुवीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने सभी समुदायों से पप्पू यादव को वोट देने की अपील की, जिससे बीमा भारती के वोट डायवर्ट हो गए।

संजय जायसवाल ने एएनआई से कहा, "तेजस्वी यादव ने जानबूझकर पिछड़े समुदाय की एक लड़की को चुनाव लड़ाया ताकि वोटों को दूसरी तरफ मोड़ा जा सके और सभी समुदायों के लोगों से पप्पू यादव को वोट देने के लिए कहा।"

उनके इस बयान से बिहार की सियासत में नए सिरे से हलचल मच गई है।

 
 
Ask ChatGPT
 

( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News