Trending News

भारत बनेगा केमिकल मैन्युफैक्चरिंग हब, नीति आयोग ने दिए बड़े सुझाव

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

नई दिल्ली। नीति आयोग ने कहा है कि यदि भारत को वैश्विक रासायनिक निर्माण का केंद्र बनाना है तो देश में विश्वस्तरीय केमिकल हब स्थापित करने की आवश्यकता है। आयोग ने &39;रासायनिक उद्योग: वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाना&39; शीर्षक वाली रिपोर्ट में यह सुझाव दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2040 तक एक ट्रिलियन डॉलर के केमिकल उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रहा है। 2023 में भारत की वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं (जीवीसी) में हिस्सेदारी 3.5 प्रतिशत थी, जिसे 2040 तक 5 से 6 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

नीति आयोग का अनुमान है कि यदि यह लक्ष्य हासिल होता है, तो 2030 तक लगभग सात लाख नई नौकरियों का सृजन संभव होगा। रिपोर्ट में इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, बुनियादी ढांचे का विकास और तकनीकी निवेश की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News