पौधारोपण कर सिंधी संगिनी क्लब ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
किशनगढ़। सिंधी संगिनी क्लब द्वारा अग्रसेन नगर में 32 फ्लैट के यहां पौधारोपण किया गया। पौधारोपण से पर्यावरण साफ, स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक होने के साथ-साथ यह कई प्रकार से लाभकारी सिद्ध हो रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन में पौधारोपण करना चाहिए, क्योंकि जीवनदायी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत पौधे ही हैं। अगर पौधे नहीं रहेंगे तो ऑक्सीजन की दिक्कत हो जाएगी।इस अवसर पर नीबू, अनार, गुलाब, गुलमोहर, गुड़हल, नीम, अशोका, बेलपत्र, कनेर सहित फूलों वाले कुल 35 पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा के लिए जाली की भी व्यवस्था की गई। क्लब की अध्यक्षा मोहिनी हासानी, रुक्मणी ताराणी, ज्योति लालवानी, नीता तनवानी, रितु मंघनानी, रीटा जसवानी, नीलू जसवानी आदि के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा