सनातन संस्कृति की नींव मजबूत करते 21 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन
किशनगढ़। अग्रवाल सोशल ग्रुप द्वारा संचालित 21 दिवसीय सनातन बाल संस्कार शिविर का समापन रविवार को श्री श्याम मंदिर, बालाजी की बगीची में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
शिविर की शुरुआत महाराजा अग्रसेन, कुलदेवी महालक्ष्मी, मां सरस्वती और बाबा श्याम को पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात बच्चों को मंत्रोच्चार, लव-कुश रामायण प्रसंग, शिव स्तुति तथा "भाग्य और बुद्धि में कौन श्रेष्ठ है" विषय पर शिक्षाप्रद जानकारी दी गई।
गर्मी की छुट्टियों के पश्चात पुनः प्रारंभ किए गए इस आयोजन में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। वे सनातन धर्म के प्रति जिज्ञासु और सक्रिय नजर आए। अब यह शिविर प्रत्येक रविवार नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागी अग्रसेन सर्किल पहुंचे, जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में तरुणा अग्रवाल, नेहा बैनावत, सुमित सिंघल, गौरव अग्रवाल, सुमित बैनावत, विष्णु गोयल, नवीन अग्रवाल और गौरव अग्रवाल (मंगल दीप) का विशेष सहयोग रहा।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा