Trending News

सनातन संस्कृति की नींव मजबूत करते 21 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

किशनगढ़। अग्रवाल सोशल ग्रुप द्वारा संचालित 21 दिवसीय सनातन बाल संस्कार शिविर का समापन रविवार को श्री श्याम मंदिर, बालाजी की बगीची में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

शिविर की शुरुआत महाराजा अग्रसेन, कुलदेवी महालक्ष्मी, मां सरस्वती और बाबा श्याम को पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात बच्चों को मंत्रोच्चार, लव-कुश रामायण प्रसंग, शिव स्तुति तथा "भाग्य और बुद्धि में कौन श्रेष्ठ है" विषय पर शिक्षाप्रद जानकारी दी गई।

गर्मी की छुट्टियों के पश्चात पुनः प्रारंभ किए गए इस आयोजन में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। वे सनातन धर्म के प्रति जिज्ञासु और सक्रिय नजर आए। अब यह शिविर प्रत्येक रविवार नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागी अग्रसेन सर्किल पहुंचे, जहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस शिविर को सफल बनाने में तरुणा अग्रवाल, नेहा बैनावत, सुमित सिंघल, गौरव अग्रवाल, सुमित बैनावत, विष्णु गोयल, नवीन अग्रवाल और गौरव अग्रवाल (मंगल दीप) का विशेष सहयोग रहा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News