Trending News

अजमेर संसदीय क्षेत्र को मिली राहत की सौगात: भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर 45 हैंडपंपों की स्वीकृति

:: Omprakash Najwani :: 21-Jun-2025
:

किशनगढ़/अजमेर। जनकल्याण और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अजमेर संसदीय क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की विशेष अनुशंसा पर क्षेत्र में 45 नए हैंडपंपों की स्वीकृति जारी की गई है। इन हैंडपंपों की स्थापना से विभिन्न ग्राम पंचायतों और कस्बों में लंबे समय से चले आ रहे पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर गर्मी के इन महीनों में स्वच्छ पेयजल की सुगम उपलब्धता आमजन के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आएगी।चौधरी को कई जनसुनवाई कार्यक्रमों, दौरे और सांसद कार्यालय पर स्थानीय नागरिकों ने पानी की कमी को लेकर ज्ञापन सौंपे थे। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित विभागों से समन्वय कर यह स्वीकृति दिलवाई। स्वीकृत स्थानों में सुरसुरा, थल, करकेड़ी, अरड़का, कुचील, हरमाड़ा, त्योद, निम्बार्क तीर्थ, भदून, भिलावट, रोडावास, अमरपुरा, कटसुरा, भोगादीत, अरांई, दादिया, झिरोता, मनोहरपुरा, डबरेला, बालापुरा, सिंरोज, सील, मंडावरिया, गोठियाना, रूपनगढ़ और किशनगढ़ नगर परिषद क्षेत्र शामिल हैं।इस अवसर पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि जनसेवा ही उनका सर्वोच्च धर्म है। आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका संकल्प है और यह स्वीकृति उसी दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र के अन्य जरूरतमंद इलाकों के लिए भी जल योजनाओं और हैंडपंपों के प्रस्ताव आगे भेजे जाएंगे ताकि कोई भी गांव या बस्ती पेयजल संकट से जूझता न रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News