Trending News

29 जून को विशाल नि:शुल्क नेत्र, ईएनटी व हेल्थ केयर शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन सहित चश्मे व कान की मशीनें भी मिलेंगी

:: Omprakash Najwani :: 22-Jun-2025
:

किशनगढ़। सिंधु सेवा समिति किशनगढ़ एवं जीव कल्याण सेवा समिति जयपुर के निर्देशन में सहाय हॉस्पिटल जयपुर व सिद्धम ईएनटी के सहयोग से 29 जून, रविवार को अग्रसेन भवन में 286वां विशाल नि:शुल्क नेत्र, ईएनटी व हेल्थ केयर शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी व सिंधु सेवा समिति के फाउंडर मेंबर पीशु मुलानी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद की जांच कर चयनित मरीजों का जयपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीजों का रहना, खाना, पीना आदि सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क रहेंगी। साथ ही, शिविर में आंखों की जांच, दवाइयों का वितरण, नजर के चश्मे तथा कम सुनने वाले जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क कान की मशीनें भी दी जाएंगी।शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सहाय व उनकी टीम, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ जैन तथा हैल्थ केयर विशेषज्ञ डॉ. सरीता मिना अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करेंगे। कशिश बोदवानी ने बताया कि अधिकतम मरीजों को शिविर से लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। चयनित मरीजों को जयपुर ले जाकर डॉ. सहाय व उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन करवाया जाएगा।शिविर की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक आयोजितशिविर की तैयारियों को लेकर सिंधु सेवा समिति किशनगढ़ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीशु मुलानी, गिरधारी अमरवानी, अशोक शोभानी, मुकेश मेघानी, गिन्नी रामनानी, करण मेघानी, राम नानवानी व विजय गुरनानी उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक शिविर की जानकारी पहुंचे और वे इसका लाभ उठा सकें, इसके लिए सभी सदस्य सामूहिक रूप से प्रचार कार्य करेंगे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News