Trending News

खेल के झगड़े ने ली दो जानें, गोलीबारी से डुमरावां गांव में सनसनी

:: Omprakash Najwani :: 07-Jul-2025
:

बिहार के नालंदा जिले के डुमरावां गांव में बच्चों के खेल को लेकर शुरू हुआ मामूली झगड़ा देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। रविवार रात दीपनगर थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प में 22 वर्षीय युवती अन्नू कुमारी और 24 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

पुलिस उपाधीक्षक राम दुलार प्रसाद ने बताया कि झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान ओम प्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों के खेल को लेकर शुरू हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना की जांच की जा रही है। उधर, मृतकों के परिजनों ने समय पर आपात चिकित्सा सुविधा न मिलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News