Trending News

गुजरात से 250 अवैध बांग्लादेशी नागरिक निर्वासित, हाथों में हथकड़ी लगाकर भेजा गया ढाका

:: Omprakash Najwani :: 04-Jul-2025
:

नई दिल्ली। गुजरात में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही बड़ी कार्रवाई के तहत 250 लोगों को वडोदरा एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान के जरिए ढाका भेजा गया। भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से किए गए इस निर्वासन अभियान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के हाथों में हथकड़ी लगाई गई थी। उन्हें राज्य के विभिन्न हिस्सों से बसों में पुलिस सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे तक लाया गया।

यह कार्रवाई राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से चलाई जा रही उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत गुजरात में रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान और निर्वासन किया जा रहा है। पिछले दो महीनों में 1,200 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य से बाहर निकाला गया है।

अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे शहरी क्षेत्रों में अवैध प्रवासियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। इसके चलते पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने निगरानी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।

कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को कई ऐसे मामले मिले, जिनमें हिरासत में लिए गए लोगों के पास जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज थे। इन दस्तावेजों के जरिए वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाइयों को आगे भी जारी रखने के संकेत दिए हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News