तालाब में मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, डूबने की आशंका
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में एक तालाब से 15 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) आनंद देव मिश्रा ने बताया कि रविवार को स्थानीय लोगों ने किशोर का शव तालाब में देखा, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, किशोर दिन में लापता हो गया था और बाद में तालाब के पास उसकी चप्पलें मिलीं, जिससे संदेह हुआ कि वह नहाने के लिए पानी में उतरा होगा और डूब गया होगा।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा