एआई युग में बदली तस्वीर, छोटे शहरों में भी अब बड़े सपने और अवसर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की युवा पीढ़ी पढ़ाई और रोजगार के लिए लंबे समय से गांवों और छोटे शहरों से महानगरों की ओर पलायन करती रही है। लेकिन अब दौर बदल चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में टियर-2 शहरों में भी शानदार इंटरनेट स्पीड और बेहतर जीवनशैली के ज्यादातर विकल्प उपलब्ध हैं।
नई तकनीकों और डिजिटल बुनियादी ढांचे ने छोटे शहरों में भी बड़े अवसर पैदा किए हैं। अब युवा अपने घर के पास रहकर ही करियर की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। इस बदलाव से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है, बल्कि गांवों और कस्बों से पलायन की रफ्तार भी धीमी हुई है।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा