महिलाओं ने सीखा केक और ब्रेड बनाना, रश्मि जैन से फिर क्लास लगाने की रखी मांग
किशनगढ़। लघु उद्योग भारती और महावीर इंटरनेशनल सखी सुमंगला के तत्वावधान में एन के हेली मैक्स में दो दिवसीय केक बेकिंग क्लास का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुंबई की सेफ रश्मि जैन ने प्रतिभागियों को केक और ब्रेड बनाने की विभिन्न विधियां सिखाईं।

पहले दिन रश्मि जैन ने बार्बी डॉल केक, मैंगो केक और चॉकलेट केक बनाना सिखाया। वहीं दूसरे दिन ब्रेड बनाना, गार्लिक ब्रेड, पनीर रोल और पाव जैसी रेसिपी सिखाई गईं। दो दिवसीय क्लास में 50 महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों ने क्लास का आनंद लिया और सीखने की प्रक्रिया को उपयोगी बताया। महिलाओं ने रश्मि जैन से आग्रह किया कि वे आगे भी किशनगढ़ में इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करें। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना रहा।
Latest News


Mon-07-Jul - न्यायमूर्ति कृष्ण अय्यर का मानवाधिकारों के प्रति समर्पण अद्वितीय : प्रधान न्यायाधीश गवई


Sun-06-Jul - रूस में जनसंख्या संकट से निपटने की नई नीति, गर्भवती किशोरियों को मिल रहे नकद प्रोत्साहन


Sun-06-Jul - एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के विधेयक का विरोध कर दिया नया राजनीतिक मोर्चा