भारतीय नौसेना को मिला तीसरा सर्वेक्षण पोत ‘इक्षक’
अजमेर। युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किए गए चार बड़े सर्वेक्षण पोतों में से तीसरा पोत ‘इक्षक’ बृहस्पतिवार को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण पोत श्रेणी का पहला जहाज ‘आईएनएस संध्याक’ फरवरी 2024 में और दूसरा जहाज ‘आईएनएस निर्देशक’ दिसंबर 2024 में भारतीय नौसेना में शामिल हुआ था।
अधिकारियों के अनुसार, चार सर्वेक्षण पोत या एसवीएल जहाजों के लिए अनुबंध पर अक्टूबर 2018 में हस्ताक्षर किए गए थे। ‘इक्षक’ इनमें से पहला एसवीएल पोत है, जिसमें महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए आवास की विशेष व्यवस्था उपलब्ध है।