Trending News

बाबा रामदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने मांगी माफी

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Aug-2025
:

कैसरगंज। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। सिंह ने स्वीकार किया कि उनके बयान में कुछ ऐसे शब्द निकल गए जो उन्हें नहीं बोलने चाहिए थे और इस पर उन्हें खेद है।

यह विवाद 17 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान शुरू हुआ था। सभा में संबोधन करते हुए सिंह ने बाबा रामदेव पर टिप्पणी की थी, जिससे योग गुरु के अनुयायियों में आक्रोश फैल गया।

बाद में सफाई देते हुए सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य रामदेव का अपमान करना नहीं था, बल्कि उन्हें गोंडा में महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली के विकास के बारे में उनके अधूरे वादों की याद दिलाना था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार्य बालकृष्ण भट्ट से हुई जुबानी बहस के बाद मामला और बढ़ गया।

सिंह ने स्पष्ट किया कि बचपन से ही उनका सिद्धांत किसी का अपमान न करना रहा है और गलती होने पर माफी मांगना उन्हें शर्मनाक नहीं लगता। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी केवल एक भूल थी और असल मकसद अधूरे वादे को उजागर करना था।

गौरतलब है कि सिंह ने इससे पहले भी 2022 में रामदेव की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि वह महर्षि पतंजलि के नाम का उपयोग व्यापार के लिए कर रहे हैं, जबकि पतंजलि के जन्मस्थान के विकास में योगदान नहीं दिया।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News