बिहार में भ्रष्टाचार का धंधा, बीजेपी-जेडीयू पर दिग्विजय सिंह का हमला
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत में बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जहाँ भी डबल इंजन की सरकार है, वहाँ भ्रष्टाचार एक धंधे की तरह फल-फूल रहा है। सिंह ने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और बिहार में बीजेपी तथा जेडीयू भ्रष्टाचार में भागीदार बन गए हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की "हाइड्रोजन बम" वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसका इंतजार कीजिए। सोमवार को राहुल गांधी ने भाजपा पर वोट चोरी के आरोपों को लेकर बड़ा खुलासा करने की चेतावनी दी थी और कहा था कि महादेवपुरा का मामला तो सिर्फ परमाणु बम था, अब हाइड्रोजन बम आने वाला है।
‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के अंतिम दिन राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाली ताकतें अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी इंडिया ब्लॉक के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। 243 सदस्यीय वर्तमान विधानसभा में एनडीए के पास 131 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा के 80, जेडीयू के 45, हम(एस) के 4 और 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास 111 सदस्य हैं, जिनमें आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 11, सीपीआई (एम) के 2 और सीपीआई के 2 विधायक