Trending News

गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Aug-2025
:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को गुरुवार को भारतीय सेना ने मार गिराया। यह मुठभेड़ ऑपरेशन नौशेरा नार IV के तहत नौशेरा नार के पास हुई, जहाँ सतर्क सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे घुसपैठियों के एक समूह को घेर लिया। दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई, जिसके बाद दो आतंकवादी मारे गए।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और घुसपैठिया या संदिग्ध गतिविधि मौजूद न हो। भारतीय सेना ने एक्स पर साझा पोस्ट में बताया, “जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दी गई खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संदिग्ध गतिविधि देखते ही उन्हें चुनौती दी गई, जिस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। ऑपरेशन जारी है।”

इससे पहले अगस्त की शुरुआत में ऑपरेशन अखल के दौरान सुरक्षा बलों ने अखल वन क्षेत्र में छह आतंकवादियों को मार गिराया था। 1 अगस्त को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू हुए इस अभियान में पहले तीन और फिर अगली सुबह तीन और आतंकवादी ढेर किए गए। इसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट के सदस्य शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि इन आतंकवादियों का संबंध उस समूह से था जिसने पहले पहलगाम आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News