Trending News

दिल्ली में रफ्तार का कहर: मोती नगर में थार ने बाइक सवार बेचू लाल को कुचला, मौके पर मौत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

श की राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर एक बार फिर देखने को मिला। मोती नगर इलाके में शुक्रवार रात एक बेकाबू थार कार ने बाइक सवार को बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय बेचू लाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को सदमे में डाल दिया है।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। वायरल तस्वीरों और वीडियो में क्षतिग्रस्त बाइक और भयावह दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं। थार की टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग भी खुल गए, लेकिन इसके बावजूद चालक रुका नहीं और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और चश्मदीदों से पूछताछ भी कर रही है। हादसे में शामिल क्षतिग्रस्त थार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन आरोपी अभी तक फरार है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News