भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, केरल में भाजपा को 25% सीटें मिलने का दावा: शाह
कोच्चि में मलयाला मनोरमा समाचार पत्र द्वारा आयोजित विकास शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केरल में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा 25 प्रतिशत सीटें हासिल करेगी। उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को लेकर भी विश्वास जताया।
शाह ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को बदलकर काम की राजनीति को अपनाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने व्यवस्था और व्यवहार दोनों से भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ प्रयास किए हैं और इसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है।
शाह ने आर्थिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हम आर्थिक दृष्टि से अस्थिरता के शिकार थे। अटल बिहारी वाजपेयी भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर छोड़कर गए थे। मनमोहन सिंह ने इसे स्थिर रखा और 11वें से 12वें नंबर पर नहीं जाने दिया। बीते 11 वर्षों में नरेंद्र मोदी ने भारत को 11वें स्थान से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। शाह ने कहा कि जब तक हम शिखर पर नहीं पहुंचते और महान भारत का निर्माण नहीं करते, आराम करने का अधिकार किसी को नहीं है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि विपक्ष के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी वही हैं जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद और नक्सलवाद को समर्थन देने के लिए सलवा जुडूम पर फैसला दिया था। अगर ऐसा न किया गया होता, तो 2020 तक उग्रवाद समाप्त हो गया होता। उन्होंने कहा कि केरल ने नक्सलवाद और उग्रवाद का दंश झेला है और जनता जरूर देखेगी कि कांग्रेस ने किस तरह दबाव में ऐसे प्रत्याशी का चुनाव किया।
शाह ने केरल सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य पहले ही एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों के शासनकाल में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था की गिरावट का अनुभव कर चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय हितों से समझौता किया और पीएफआई जैसे राष्ट्रविरोधी संगठन को पनपने दिया। शाह ने कहा कि अगर मोदी सरकार न होती तो आज भी केरल सरकार पीएफआई पर प्रतिबंध नहीं लगाती। उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसी सरकार चाहती है जो सिर्फ कार्यकर्ताओं के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए काम करे।