Trending News

असम दौरे पर अमित शाह, चुनावी रणनीतियों पर होगी चर्चा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Aug-2025
:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को असम पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा संगठन की तैयारियों का जायजा लेंगे और गुवाहाटी में पार्टी की कोर समिति की बैठक में चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि शाह का यह दौरा पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि गृह मंत्री चुनावी तैयारियों पर विशेष ध्यान देते हैं।

गुवाहाटी पहुंचने के बाद शाह भाजपा प्रदेश कोर समिति की बैठक में शामिल होंगे और शाम को पार्टी सदस्यों के साथ रात्रिभोज करेंगे। शुक्रवार को वे राजभवन की नव-निर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई और ‘नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैब’ का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे आईटीबीपी, एसएसबी और असम राइफल्स की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद शाह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों के सम्मेलन में शामिल होंगे और ज्योति-बिष्णु सांस्कृतिक परिसर की प्रगति की समीक्षा करेंगे। शाम को वे राज्य के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री गोलाप बोरबोरा की जयंती समारोह के शताब्दी वर्ष का उद्घाटन करेंगे और फिर नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 सितंबर का असम दौरा 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News