एटा में मकान की छत गिरी, एक की मौत, सात लोग घायल
एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में शनिवार देर रात बारिश के दौरान एक पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के सात सदस्य घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश गर्ग ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला जैत गांव में 23 और 24 अगस्त की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे शेर सिंह के मकान की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में शेर सिंह का 25 वर्षीय बेटा अनुज गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक का भाई अनिरुद्ध भी गंभीर रूप से घायल है और उसे फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों में अनुज का बड़ा भाई विपनेश (27), उसकी पत्नी पप्पी (26), अनुज की पत्नी शीलू (23), विपनेश की बेटी पलक (6) और अनुज का बेटा अंकुर शामिल हैं। सभी घायलों का अलीगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।