Trending News

रविशंकर प्रसाद का राहुल और तेजस्वी पर हमला, कहा- प्रधानमंत्री को झूठा कहना अस्वीकार्य

:: Editor - Omprakash Najwani :: 25-Aug-2025
:

पटना में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। प्रसाद ने आरोप लगाया कि दोनों नेता ‘‘बेशर्मी’’ से झूठ फैला रहे हैं और निर्वाचन आयोग पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इन आरोपों के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। प्रसाद ने सवाल उठाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 37 सीटें जीतीं, भाजपा ने 33 और कांग्रेस ने छह सीटें हासिल कीं। तब भी यही निर्वाचन आयोग था। ‘‘अगर लोग उन्हें वोट देते हैं तो आयोग ठीक है, लेकिन जब वे हार जाते हैं तो आयोग पर सवाल उठाया जाता है, यह तर्क कैसे स्वीकार्य हो सकता है?’’

महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस ने 13, भाजपा और शिवसेना ने नौ-नौ तथा राकांपा ने आठ सीटें जीतीं। हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि क्या निर्वाचन आयोग तभी सही है जब कांग्रेस जीतती है।

प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘इस देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को तीन बार प्रधानमंत्री चुना है। उन्हें प्रधानमंत्री को झूठा कहने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। तेजस्वी यादव को सावधान रहना चाहिए कि वह राहुल गांधी के बहकावे में आकर उनके तौर-तरीके न अपनाएं।’’


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News