अयोध्या में बनेगा रामायण मोम संग्रहालय, 50 पात्रों की होंगी आदमकद मूर्तियाँ
अयोध्या में इस दीपोत्सव पर एक भव्य मोम संग्रहालय श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। अधिकारियों ने बताया कि 10,000 वर्ग फुट में फैले इस संग्रहालय में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव और जटायु सहित रामायण के लगभग 50 प्रमुख पात्रों की आदमकद मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी।
7.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह संग्रहालय अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करेगा। इसमें राम-रावण युद्ध, सीता हरण, हनुमान की लंका यात्रा और राम सेतु निर्माण जैसे प्रसंगों को मोम की कलाकृतियों और आधुनिक तकनीक के मिश्रण से प्रस्तुत किया जाएगा।
दृश्य-श्रव्य प्रभाव और इंटरैक्टिव प्रदर्शन इस अनुभव को खासकर बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षक बनाएंगे। महाराष्ट्र स्थित एक संस्था केरल के विशेषज्ञों के सहयोग से इन मूर्तियों का निर्माण कर रही है।
नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार ने बताया कि परिक्रमा पथ पर बन रहे इस संग्रहालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और समय पर पूरा करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दीपोत्सव पर इसका उद्घाटन किया जाएगा।