Trending News

सौरभ भारद्वाज के घर ईडी का छापा, केजरीवाल बोले- आवाज़ दबाने की कोशिश

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Aug-2025
:

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजधानी में अस्पताल निर्माण परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई। मामले से जुड़ी खास सूचना के आधार पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 13 स्थानों पर सुबह-सुबह तलाशी शुरू हुई। यह तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) की धारा 17 के तहत चल रही है और यह कार्रवाई 26 जून 2025 को दर्ज एफआईआर (संख्या 37/2025) से संबंधित है, जिसे दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दर्ज किया था।

इस छापेमारी पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज के आवास पर ईडी की छापेमारी मोदी सरकार द्वारा एजेंसियों के दुरुपयोग का एक और मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि यह सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कार्यों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इन छापों से आप डरेगी नहीं और देशहित में लोगों की आवाज़ उठाती रहेगी।

दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस छापेमारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर हुए बड़े खुलासे के बाद ध्यान भटकाने के लिए की गई है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है और उन्होंने देश से झूठ बोला है।

बहरहाल, छापेमारी को लेकर आप और भाजपा के बीच टकराव और तेज हो गया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News