Trending News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को मिली ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा, सीआरपीएफ ने संभाली कमान

:: Editor - Omprakash Najwani :: 21-Aug-2025
:

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संभाल ली है और अब उन्हें ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। यह कदम बुधवार सुबह सिविल लाइंस स्थित उनके कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' कार्यक्रम के दौरान उन पर हुए हमले के एक दिन बाद उठाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस से सीआरपीएफ को सुरक्षा का स्थानांतरण जारी है और अगले कुछ घंटों में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। व्यवस्था तय होने के बाद, दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री आवास की बाहरी सुरक्षा का प्रबंधन करेगी, जबकि सीआरपीएफ सीधे तौर पर उनकी व्यक्तिगत और क्षेत्र-विशिष्ट सुरक्षा संभालेगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सुरक्षा ढांचा तैयार किया गया है। सीआरपीएफ वर्तमान में देश के कई हाई-प्रोफाइल नेताओं को सुरक्षा प्रदान करती है, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह और गांधी परिवार के सदस्य शामिल हैं।

बुधवार सुबह हुए हमले के बाद रेखा गुप्ता ने इसे "उनकी हत्या की एक सुनियोजित साजिश" करार दिया। राजकोट (गुजरात) निवासी 41 वर्षीय आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथ, कंधे और सिर में चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News