Trending News

हनीमून मर्डर केस: सोनम रघुवंशी समेत पाँच आरोपियों पर 790 पेज की चार्जशीट दाखिल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 06-Sep-2025
:

मेघालय पुलिस ने शनिवार को राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग के सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पाँच आरोपियों के खिलाफ 790 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस ने सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आशीष सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी को मुख्य आरोपी बनाया है। आरोपपत्र भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 238 (ए)/61 (2) के तहत दायर किया गया है।

पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक 21 मई 2025 को इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी शांति सोनम रघुवंशी हनीमून ट्रिप के लिए शिलांग आए थे और फिर सोहरा चले गए। 26 मई को दंपति लापता हो गया। इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया। कई दिनों की गहन खोजबीन के बाद 2 जून को वेई सावडोंग, सोहरा के पास उम्बलई के अर्लियांग रियात कुनोन्ग्रिम की एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव मिला। इस मामले में सोहरा थाने में केस नंबर 07/2025 दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद सोनम रघुवंशी का शव वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर एक ढाबे के पास मिला। इस सनसनीखेज मामले की जांच के दौरान पुलिस की एसआईटी ने आरोपियों की मौजूदगी में हत्या स्थल का पुनर्निर्माण भी किया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त भौतिक साक्ष्यों और संलग्न दस्तावेजों के आधार पर 790 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है। यह कदम बहुचर्चित हनीमून मर्डर केस में न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News