Trending News

प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत-पाकिस्तान मैच के प्रसारण पर रोक की मांग की

:: Editor - Omprakash Najwani :: 23-Aug-2025
:

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दुबई में 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण रोकने की मांग की है। चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित करना पूरी तरह अस्वीकार्य है और बीसीसीआई को मिलने वाला पैसा खून और अभिशाप का पैसा होगा।

प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पत्र में लिखा कि आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का संदेश लेकर एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल को दुनिया भर में भेजा गया था, जिसका वह भी हिस्सा थीं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच आयोजित करने का भारत सरकार का यह फैसला उन्हें और उनकी अंतरात्मा को अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम नरसंहार और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधिमंडल को विदेशों में भेजकर यह संदेश दिया था कि भारत आतंकवाद पर किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतेगा। ऐसे में खेल मंत्रालय और बीसीसीआई का पाकिस्तान के खिलाफ मैच कराने पर अड़े रहना निराशाजनक है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने ज़ोर दिया कि खेल भावना की आड़ में इस मुकाबले की अनुमति देना, आतंकवादी देश के खिलाफ खड़े होने के नैतिक साहस की कमी को दर्शाता है। उन्होंने अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, वेबसाइटों और ऐप्स पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को रोक दे। साथ ही, चूंकि उनके पास सूचना और प्रसारण मंत्रालय का भी प्रभार है, इसलिए प्रसारकों को भी सीधा प्रसारण करने से रोका जाए।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News