Trending News

भूस्खलन और खराब मौसम से लगातार 14वें दिन रुकी वैष्णो देवी यात्रा, श्रद्धालुओं में निराशा

:: Editor - Omprakash Najwani :: 08-Sep-2025
:

कटरा। माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की यात्रा सोमवार को लगातार 14वें दिन भी प्रतिकूल मौसम और भूस्खलनों के कारण स्थगित रही। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग बंद कर रखा है। लगातार बारिश से हुए भूस्खलन के चलते मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते अवरुद्ध हैं और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई स्थानों पर बाधित है।

अधिकारियों ने बताया कि मलबा हटाने और मार्गों की बहाली का कार्य प्राथमिकता पर जारी है, लेकिन यात्रा तभी शुरू होगी जब मौसम में सुधार होगा और रास्ते सुरक्षित घोषित किए जाएंगे। लंबे समय तक यात्रा ठप रहने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायों पर भी असर पड़ा है। प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और अगली सूचना तक अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

26 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन के बाद से यात्रा स्थगित है। इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। यह घटना अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुई थी। इसके बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भूस्खलन के कारणों की जाँच के लिए तीन-सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की थी। इस समिति की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा कर रहे हैं, जिसमें जम्मू के संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक शामिल हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है कि लंबे इंतजार के बावजूद वे मंदिर के दर्शन किए बिना घर लौटना नहीं चाहते। केरल से आए एक भक्त ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से कपाट खुलने का इंतजार कर रहा है और चाहे जितना समय लगे, वह अपनी यात्रा पूरी करके ही लौटेगा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News