किशनगढ़ में 30 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा, पूज्य पुंडरीक गोस्वामी महाराज करेंगे कथा वाचन, अमृत कलश शोभायात्रा से होगा आगाज़
मदनगंज–किशनगढ़। बीएलजी फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 30 अगस्त से 5 सितंबर तक अजमेर रोड स्थित मयूरा सिटी में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्व. श्रीमती उमा देवी गुप्ता एवं स्व. श्री बाबूलाल जी गुप्ता की पुण्य स्मृति में रखा गया है।
इस अवसर पर परम पूज्य वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी महाराज अपने श्रीमुख से कथा वाचन कर श्रद्धालुओं को भागवत रसामृत का श्रवण कराएंगे।
कथा के प्रथम दिवस शनिवार 30 अगस्त को प्रातः 11:15 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, अजमेर रोड से अमृत कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पुष्पवर्षा व स्वागत सत्कार के बीच मयूरा सिटी कथा स्थल पहुंचेगी। शोभायात्रा में नगर के विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा।
आयोजक समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता व धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि सप्त दिवसीय कथा में श्री रामावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण बाललीला, गोवर्धन पूजन एवं 56 भोग, श्री रासलीला रहस्य, गोपी गीत, उद्धव चरित्र, श्रीकृष्ण–रुक्मणी विवाह एवं कल्याणोत्सव, श्री सुदामा चरित, परीक्षित मोक्ष तथा सप्तम दिवस शुकदेव जी की विदाई प्रसंग का वर्णन किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत कथा 30 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक तथा 5 सितंबर को अंतिम दिवस दोपहर 12 से 1 बजे तक आयोजित होगी। कथा उपरांत 5 सितंबर गुरुवार को दोपहर 1 बजे मयूरा सिटी में महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।