दिल्ली को उसका अधिकार दिलाने तक लड़ती रहूँगी: रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुनापार में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और माँ यमुना के स्वच्छ होने का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि माँ यमुना समय के साथ और भी सुंदर दिखाई देंगी। गुप्ता ने कहा कि पूरे यमुनापार में पानी और सीवर की लाइनें बिछाई जाएँगी। जहाँ पाइपलाइन नहीं है वहाँ पाइपलाइन डाली जाएगी, जहाँ पार्किंग की समस्या है वहाँ मल्टीपल पार्किंग बनाई जाएगी और जहाँ शौचालय नहीं हैं वहाँ शौचालय बनाए जाएँगे।
रेखा गुप्ता बुधवार को गांधी नगर स्थित परिधान केंद्र में आयोजित 'वस्त्रिका' कार्यक्रम में शामिल हुईं। यह उनके ऊपर हुए हमले के बाद पहला आधिकारिक कार्यक्रम था। गुप्ता ने कहा कि यमुनापार को दिल्ली के विकास में अग्रणी स्थान पर रखा जाएगा। उन्होंने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को राजधानी की सुविधाओं को बढ़ाने वाला कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
गुप्ता ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि आपकी मुख्यमंत्री दीदी न डरेंगी, न थकेंगी, न हारेंगी। जब तक दिल्ली को उसका अधिकार नहीं मिल जाता, वो आपके साथ लड़ती रहेंगी। आपके साथ निरंतर लड़ते रहना मेरा प्रण है।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनका 'जन सुनवाई' कार्यक्रम हर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगा और सिर्फ उनके आवास तक सीमित नहीं रहेगा।
20 अगस्त को राजकोट निवासी राजेशभाई खिमजी ने रेखा गुप्ता पर उनके कैंप कार्यालय में 'जन सुनवाई' के दौरान हमला किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया। तब से गुप्ता सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर ही रह रही थीं। अधिकारियों के अनुसार, वह अब सचिवालय स्थित अपने कार्यालय लौट सकती हैं।
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कहा, “इन सभी अप्रत्याशित झटकों के बावजूद, मैं दिल्ली कभी नहीं छोड़ूँगी। महिलाओं में मुश्किलों से पार पाने की दोगुनी ताकत होती है और उन्हें खुद को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। मैं भी तैयार हूँ।