मथुरा में योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, कहा- ‘गुलामी के अंश खत्म होंगे’, 645 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे और श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मथुरा और ब्रज क्षेत्र के लिए 645 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसे मथुरावासियों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
मथुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार गुलामी के अंश को खत्म कर रही है।’’ उन्होंने अयोध्या का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 500 सालों के गुलामी के प्रतीक को हटाया गया और अब मथुरा में भी यही काम होगा। उनका यह बयान सीधे तौर पर लंबे समय से चले आ रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद की ओर इशारा माना जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड को तीर्थ स्थल के रूप में उनकी पौराणिक मान्यता बहाल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सराहना करते हुए कहा कि यह परिषद ब्रज क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज उत्तर प्रदेश अपनी आध्यात्मिक विरासत और अत्याधुनिक विकास के लिए दुनिया में नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है।’’ उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और 5000 साल पुरानी पौराणिक विरासत के संरक्षण के लिए आधुनिक विकास पर जोर दिया।