Trending News

अमेरिकी टैरिफ पर भड़के रामदेव, अमेरिकी कंपनियों के बहिष्कार का आह्वान

:: Editor - Omprakash Najwani :: 28-Aug-2025
:

योग गुरु रामदेव ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ लगाने का कड़ा विरोध करते हुए अमेरिकी कंपनियों के राष्ट्रव्यापी बहिष्कार की अपील की। रामदेव ने कहा कि भारतीयों को एप्पल, पेप्सी, मैकडॉनल्ड्स और केएफसी जैसे ब्रांडों के उत्पाद खरीदना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के बहिष्कार से वाशिंगटन को अपने अनुचित व्यापार उपायों को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

रामदेव ने कहा कि भारत को घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देकर, नए रोज़गार सृजित करके और रूस, चीन तथा मध्य पूर्व जैसे देशों के साथ साझेदारी बनाकर इस चुनौती को अवसर में बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विनिर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भारत एक वैश्विक केंद्र बन सकता है और पूरी दुनिया भारत से जीवन जीने की कला सीखेगी।

रामदेव की यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने के फैसले के कुछ ही घंटों बाद आई। इस कदम को "राजनीतिक धौंस, गुंडागर्दी और तानाशाही" बताते हुए रामदेव ने कहा, "भारतीय नागरिकों को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का कड़ा विरोध करना चाहिए। अमेरिकी कंपनियों और ब्रांडों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "पेप्सी, कोका-कोला, सबवे, केएफसी या मैकडॉनल्ड्स के काउंटरों पर एक भी भारतीय नहीं दिखना चाहिए। इसका व्यापक बहिष्कार होना चाहिए... अगर ऐसा हुआ, तो अमेरिका में अराजकता फैल जाएगी। अमेरिका में महंगाई इतनी बढ़ जाएगी कि खुद ट्रंप को भी ये टैरिफ वापस लेने पड़ सकते हैं। ट्रंप ने भारत के खिलाफ जाकर बहुत बड़ी गलती की है।"

ट्रंप के नए टैरिफ से परिधान, रत्न और आभूषण, जूते, खेल के सामान, फर्नीचर और रसायन जैसी वस्तुओं पर कुल शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यह दर अमेरिका द्वारा लगाए गए सबसे अधिक टैरिफ में से एक है। इससे गुजरात सहित भारत में हज़ारों छोटे निर्यातकों और नौकरियों पर संकट मंडराने लगा है।

वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच पांच दौर की वार्ता के बाद भी कोई समझौता नहीं हो पाया है, जबकि जापान, दक्षिण कोरिया और यूरोपीय संघ ने अमेरिका से रियायतें हासिल कर ली हैं। इस बीच, भारतीय रुपये में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और यह तीन हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News