महोबा में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो भाइयों की मौत, यूपीएससी उम्मीदवार और शिक्षक थे
महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी आशुतोष द्विवेदी (32) और उत्कर्ष (26) के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, आशुतोष दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जबकि उत्कर्ष दिल्ली के शासकीय विद्यालय में शिक्षक थे। हादसा उस समय हुआ जब वे ऑल्टो कार से यात्रा कर रहे थे।
महोबा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के बाद फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश जारी है