Trending News

प्रधानमंत्री मोदी 17 अगस्त को दिल्ली में 11,000 करोड़ की दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त, 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं – द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) – का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

पीएमओ के बयान के अनुसार, द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का विकास लगभग 5,360 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इसमें पैकेज I शिव मूर्ति चौराहे से द्वारका सेक्टर-21 रोड अंडर ब्रिज तक 5.9 किलोमीटर और पैकेज II द्वारका सेक्टर-21 आरयूबी से दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 4.2 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) के अलीपुर से दिचाओं कलां खंड का उद्घाटन भी करेंगे। यह मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्ग प्रदान करेगा, जिससे दिल्ली के आंतरिक और बाहरी रिंग रोड और मुकरबा चौक, धौला कुआँ और NH-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम होगा। नए मार्ग औद्योगिक संपर्क बढ़ाएंगे, शहर के यातायात को कम करेंगे और एनसीआर में माल की आवाजाही में तेजी लाएँगे।

ये परियोजनाएँ प्रधानमंत्री मोदी के विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचे के निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जो जीवन को आसान बनाती हैं और निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करती हैं।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News