Trending News

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से तबाही, कटरा में 30 की मौत

:: Editor - Omprakash Najwani :: 27-Aug-2025
:

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से हालात गंभीर हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर जानकारी दी कि संभागीय आयुक्त रमेश कुमार लगातार उनके संपर्क में हैं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुला रहे हैं। उन्होंने बताया कि तवी नदी का जलस्तर घटा है, लेकिन चिनाब नदी अभी भी खतरे के निशान के करीब बह रही है। प्राथमिकता बिजली, पानी की आपूर्ति और मोबाइल सेवाओं की बहाली है, जिसके लिए अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अर्धसैनिक बल, सेना और वायु सेना नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्यों में जुटे हैं। स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ऐतिहासिक माधोपुर पुल क्षतिग्रस्त हो गया है और सुबह 3 बजे से यातायात रोक दिया गया है।

रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने बताया कि कटरा में वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अधक्वारी गुफा मंदिर के पास भारी भूस्खलन में तीस लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर अभी भी लगभग न के बराबर संचार व्यवस्था से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि जियो मोबाइल पर थोड़ा डेटा मिल रहा है, लेकिन फिक्स्ड लाइन वाई-फाई बंद है, ब्राउज़िंग और अधिकांश ऐप्स नहीं चल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के दिनों के बाद से इतना डिस्कनेक्ट महसूस नहीं किया है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News