Trending News

मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूल-कॉलेज बंद

:: Editor - Omprakash Najwani :: 19-Aug-2025
:

मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश से लोगों को राहत नहीं मिली। निचले इलाकों में पानी भरने से सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति बनी रही और उपनगरीय रेल सेवाएं विलंब से चलीं। लगातार बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए मुंबई में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोंकण क्षेत्र के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के कॉलेजों में भी अवकाश घोषित किया है।

पिछले 24 घंटों में मुंबई के कई इलाकों में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। पूर्वी उपनगर विक्रोली में 255.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और तालाब जैसी स्थिति बन गई। बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित कई इलाकों में रात भर तेज बारिश हुई और सुबह भी जारी रही, जिसके कारण गांधी बाजार जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया।

अधिकारियों के अनुसार, बारिश के कारण उपनगरीय रेल सेवाओं में देरी हुई और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बस सेवाओं के मार्ग बदलने पड़े। सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह छह बजे तक मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः औसतन 128.86 मिमी, 154.37 मिमी और 185.74 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मुंबई सेंट्रल, परेल, ग्रांट रोड, मालाबार हिल, दादर और वर्ली में सिर्फ एक घंटे में 40 से 65 मिमी तक बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, विक्रोली में 194.5 मिमी, सांताक्रूज में 185 मिमी, जुहू में 173.5 मिमी, भायखला में 167 मिमी और बांद्रा में 157 मिमी बारिश हुई। वहीं, कोलाबा और महालक्ष्मी में तुलनात्मक रूप से कम वर्षा दर्ज की गई, जहां क्रमशः 79.8 मिमी और 71.9 मिमी बारिश हुई।

लगातार बारिश के चलते मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News