Trending News

आरएसएस के विजयादशमी उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

:: Editor - Omprakash Najwani :: 22-Aug-2025
:

नागपुर के रेशमबाग मैदान में 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का वार्षिक श्री विजयादशमी उत्सव आयोजित होगा। इस वर्ष यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि 1925 में विजयादशमी के दिन ही संगठन की स्थापना हुई थी और इस अवसर पर आरएसएस अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है।

इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत परंपरा के अनुसार स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर 'शस्त्र पूजा' यानी हथियारों की पूजा भी की जाएगी। विजयादशमी की शाम को सरसंघचालक स्वयंसेवकों से आप्टा (शमी) के पत्ते स्वीकार करते हैं, जिसे धन, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

रामनाथ कोविंद 2017 में राष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल 2022 में समाप्त हुआ। वे उत्तर प्रदेश से राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं। इससे पहले वे 2015 से 2017 तक बिहार के राज्यपाल और 1994 से 2006 तक राज्यसभा सदस्य रहे। राजनीति में आने से पहले उन्होंने 16 वर्षों तक दिल्ली उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में वकालत की।

आरएसएस के विजयादशमी समारोह में हर साल विशेष अतिथि आमंत्रित किए जाते हैं। 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नागपुर में तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग में भाग लिया था। पिछले वर्ष भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन मुख्य अतिथि रहे।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News