होशियारपुर में एलपीजी टैंकर हादसे के बाद भीषण आग, दो की मौत, 20 घायल
पंजाब के होशियारपुर में मंडियाला गाँव के औद्योगिक क्षेत्र में एलपीजी टैंकर से जुड़ी संदिग्ध सड़क दुर्घटना के बाद शुक्रवार रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 18 से 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि आग तेज़ी से फैल गई और आसपास की लगभग 15 दुकानों और चार-पाँच रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
उपायुक्त आशिका जैन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मलिक मौके पर पहुँचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया। आशिका जैन ने कहा कि आग शायद किसी सड़क दुर्घटना के कारण लगी और झुलसे हुए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण कुछ प्रवासी भी घायल हो सकते हैं।
पंजाब के मंत्री रवजोत सिंह ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति और बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद हादसा है और अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग लापता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक टैंकर ने कार को टक्कर मारी, जिसके बाद गैस लीक हुई और धमाके से आग फैल गई।
सिविल सर्जन पवन कुमार ने बताया कि होशियारपुर सिविल अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित किया गया और 18 से 20 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया।