Trending News

आतंकी धमकी से दहली मुंबई, पुलिस हाई अलर्ट पर

:: Editor - Omprakash Najwani :: 05-Sep-2025
:

मुंबई पुलिस एक बार फिर गंभीर आतंकी खतरे के बाद हाई अलर्ट पर है। शुक्रवार को आए एक धमकी भरे कॉल में दावा किया गया कि 34 गाड़ियों में 34 मानव बम और 400 किलोग्राम आरडीएक्स रखा गया है, जिससे पूरे शहर को दहलाने की साजिश है। पुलिस के अनुसार यह धमकी ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर दी गई और अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन ने इस हमले की चेतावनी दी।

कॉल करने वाले ने दावा किया कि मानव बमों से लदी कारों से होने वाले धमाके में एक करोड़ लोगों की जान जा सकती है। इस गंभीर धमकी के बाद राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इसी बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक रेलवे स्टेशन को उड़ाने की झूठी धमकी देने के आरोप में एक 43 वर्षीय व्यक्ति रूपेश मधुकर रणपिसे को गिरफ्तार किया गया है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि आरोपी ने रविवार शाम पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कलवा रेलवे स्टेशन पर बम होने की झूठी जानकारी दी थी।

अगस्त में भी दक्षिण मुंबई के गिरगाँव स्थित इस्कॉन मंदिर को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जो बाद में फर्जी साबित हुआ। मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को सूचित करने के बाद बम निरोधक दस्ते ने परिसर की गहन तलाशी ली थी।

लगातार मिल रही धमकियों के बीच पुलिस ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी को और बढ़ा दिया गया है


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News