Trending News

उदयपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा, 12 साल की बच्ची की मौत, एक घायल

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन भवन का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय मोली की मौत हो गई, जबकि 11 वर्षीय पायल घायल हो गई। हादसा पाथरपाड़ी गांव में हुआ, जहां दोनों बच्चियां स्कूल के पास खेल रही थीं। घायल बच्ची पायल को उपचार के लिए पड़ोसी राज्य गुजरात ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार, स्कूल का भवन जर्जर होने के कारण निर्माणाधीन था और परिसर में कोई कक्षाएं नहीं चल रही थीं। हादसे के समय दोनों बच्चियां बकरियां चराने के लिए वहां गई थीं। घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया।

शिक्षा विभाग ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक सहायक अभियंता हेमसिंह और संविदा पर कार्यरत सिविल कंसलटेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा निर्माण कंपनी के खिलाफ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ‘‘यह एक दुखद घटना है। मैंने अधिकारियों से मामले की जांच कराने को कहा है।’’ कोटड़ा के थानाधिकारी मूंगला राम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह निर्माणाधीन स्कूल परिसर के बाहर आयोजित किया जा रहा था। हादसे में मृतक मोली और घायल पायल दोनों विद्यालय की छात्राएं नहीं थीं, क्योंकि विद्यालय अन्यत्र संचालित है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News