Trending News

सुपौल में राहुल गांधी संग प्रियंका गांधी शामिल हुईं ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में

:: Editor - Omprakash Najwani :: 26-Aug-2025
:

सुपौल। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के सुपौल में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं। वाद्रा और गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक एसयूवी में बैठे देखे गए। वाहन धीमी गति से चल रहा था और नेता हाथ हिलाकर उत्साही भीड़ का अभिवादन कर रहे थे।

एक दिन के विराम के बाद मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू हुई। इससे पहले रविवार को अररिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं और परिणाम फलदायी होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन जल्द एक साझा घोषणापत्र जारी करेगा।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हम वैचारिक और राजनीतिक रूप से एकजुट हैं... एक-दूसरे का परस्पर सम्मान करते हैं तथा नतीजे फलदायी होंगे।’’ केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य में मतदाता सूचियों का जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ‘‘भारतीय जनता पार्टी की मदद के लिए वोट चुराने का निर्वाचन आयोग का संस्थागत प्रयास’’ है।

राहुल गांधी ने बिहार में निर्वाचन आयोग के इस विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा समर्थित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू की है। सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई यह 16 दिवसीय यात्रा एक सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी। यात्रा अब तक गयाजी, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार और पूर्णिया जिलों से होकर गुजर चुकी है। इसके बाद यह मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, सारण, भोजपुर और पटना जिलों से होकर गुजरेगी।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News