Trending News

मुनीर की परमाणु धमकी पर आरएसएस नेता राम माधव का पलटवार, कहा- भारत नहीं डरने वाला

:: Editor - Omprakash Najwani :: 16-Aug-2025
:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता राम माधव ने शनिवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु युद्ध की धमकी पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि ऐसी धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस पर उचित जवाब दिया है और भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरता।

असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दी थी, जिस पर विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोध जताया था और चेतावनी दी थी कि इस तरह की बयानबाजी जारी रखने पर दर्दनाक परिणाम भुगतने होंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राम माधव ने कहा कि अगर नौबत आती है तो भारत के पास भी इसका जवाब देने की पूरी समझ है।

अमेरिका की भूमिका पर पूछे गए सवाल पर राम माधव ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उतने सहज नहीं हैं जितना पहले सोचा गया था। उन्होंने उन्हें "बड़े लेन-देन वाले व्यक्ति" बताते हुए कहा कि भारत को भावुक होने की बजाय ट्रंप के तरीके को समझकर उससे निपटना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन से भी संपर्क बनाए रखा और उन्हें दोस्त कहा, लेकिन इससे रिश्तों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया।

ट्रम्प द्वारा बार-बार टैरिफ की धमकी और भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के दावों पर राम माधव ने कहा कि ट्रंप जो कुछ भी कर रहे हैं, उसका मकसद अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ताकत बढ़ाना है। उन्होंने याद दिलाया कि अमेरिका ने पहले भी अफगानिस्तान युद्ध के लिए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ से हाथ मिलाया था, जो आतंकवाद को समर्थन देता था। उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने हितों के लिए इस तरह की राजनीति करता रहा है और आज भी वही कर रहा है।


( Connecting with social media platform )
Facebook | Youtube   |
( पर फ़ॉलो भी कर सकते है )

Latest News